गुरुवार, 27 अक्टूबर 2016

रेल टिकट - How to Book Train Ticket Indian Railways IRCTC from Mobile Computer PC Online Reservation



रेल टिकट - How to Book Train Ticket Indian Railways IRCTC from Mobile Computer PC Online Reservation
tickets book from mobile, laptop, computer, कैसे बनाए रेल टिकट, घर बैठे, इन्टरनेट से, kaise kare, banayen Indian Railway ticket, at home, Booking tips, in hindi,IRCTC website ki user id, password, How to Make Online Train Ticket in Indian Railways, online ticket booking, Tatkal ticket, Reservation Train Ticket,  Bharatiya rail ki website, How to reserve a ticket, tirika, tricks, how to get Rail ticket booking user id & password, pc, तत्काल टिकट कैसे बुक करें
रेल टिकट - How to Book Online Reservation Train Ticket in Indian Railways IRCTC website in Hindi
भारतीय रेल में सफ़र करने के लिए Online Reservation Train Ticket टिकट्स की बुकिंग घर बैठे करना अत्यंत सुलभ है. इस इन्टरनेट के ज़माने में यदि अब भी आप भीड़ में धक्के खाके टिकट बुकिंग के लिए परंपरागत तरीकों को ही उपयोग में लेते है और परेशान होते है तो आपको यह आर्टिकल बहुत राहत दे सकता है. Online घर बैठे कैसे करते है टिकट बुक, Indian Railways की वेबसाइट पर टिकट किस प्रकार कर सकते हैं?  ट्रैन को कैसे सेलेक्ट करते हैं, क्लास कैसे चुनते हैं, टिकट का रिजर्वेशन किस प्रकार किया जाता  है, Online Payment कैसे कर सकते हैं ? जानिए आसन Steps को :-
कैसे करे Online Reservation India Rail Ticket अपने PC, Computer या Mobile Phone से
  • सर्वप्रथम की साईट Indian Railway की IRCTC  साईट  www.irctc.co.in  पर जाकें  Sign up करें.
  • Individual Registration form की नयी विंडो खुलेगीदिए गए फॉर्म में पुर्णतः सही जानकारी भरें और सबमिट करें.
  • इसके बाद आपको user id, password और activation link  आपकी registered E-Mail id और mobile पर verification code भेजे जाते है
  • जिन्हें भलीभांति सम्पादित करने पर आपके  Username और Password सक्रिय हो जाते है, और अब आप अपने टिकट बनाने के लिए तैयार है.
  • इसके अतिरिक्त User Registration Guide से आपको और अधिक जानकारी प्राप्त हो सकती है.
  • अब www.irctc.co.in में log in करके From Station, To Station और Journey Date, ticket type - e-ticket इत्यादि fill करने पर एक नई विंडो खुलेगी, जिसमे ट्रेनो का नंबर, नाम, टाइमिंग, station from, station to, departure time, arrival time, distance, travel time, how many days train running in a week, train class - 1A, 2A, 3A, Sleepar, base fare, total fare, Select Quota - General, Physical Handicap, Ladies आदि जानकारी उपलब्ध रहती है.
  • अब अगर आपको ट्रेन लिस्ट में से किसी भी ट्रेन में Reservation Balance Position जानना है तो train class - 1A, 2A, 3A, Sl को क्लिक करने पर tickets availability की जानकारी उपलब्ध हो जाती है और उस जानकारी के साथ ही Book now को क्लिक करने पर नए पेज पर एक Reservation form ओपन होता है.
  • अब अगर Tatkal reservation seat availability देखनी है या फिर Tatkal Ticket Booking करनी है तो विंडो में Station from, station to, और Date सिर्फ एक दिन पहले या फिर आज की दिनांक डालकर  Submit करने पर अन्य विंडो में ट्रेन लिस्ट में से किसी भी ट्रेन में "Tatkal"  (Reservation Balance Position) पर क्लिक करके train class - 1A, 2A, 3A, Sl को क्लिक करने पर Tatkal tickets availability की जानकारी उपलब्ध हो जाती है और उस जानकारी के साथ ही Book now को क्लिक करने पर नए पेज पर एक Reservation form ओपन होता है.
  • रिजर्वेशन फॉर्म में नाम, उम्र, सेक्स, आधार कार्ड आदि जानकारी Fill करना होता है और साथ ही Birth Preference भी Select कर सकते है अर्थात lower seat, middle, upper, side lower, side upper की सीट available होने पर आपको प्राप्त हो सकती है.
  • अब इस Reservation form में आपका default mobile no. लिखा होता है, जिसे आप बदल भी सकते है, इस मोबाइल नंबर पर Ticket SMS के द्वारा IRCTC उपलब्ध करवाता है.
  • इसके बाद Debit card, Credit card और भी अनेक विकल्पों से भुगतान कर सकते है, जो की पूर्णतया गोपनीय और सुरक्षित होता है.
  • टिकट बनने के बाद आपके मोबाइल पर SMS के रूप में टिकट प्राप्त हो जाता है. आप चाहें तो साईट से प्रिंटआउट भी ले सकते है.
  • पुर्णतः Cancel या आंशिक cancel करने के लिए भी विकल्प मौजूद होते है, इसके लिए आपको Booking history में जाना होता है. 
  • अगर आपका बैंक खाते से राशि का भुगतान हो चुका है और किसी कारणवश टिकट नहीं बनी या waiting list, चार्ट बनने के बाद भी रह जाती है तो भी घबराने की जरुरत नहीं है आपको आपके पैसे का Refund भुगतान रेलवे द्वारा आपके खाते में ऑनलाइन ट्रान्सफर कर दिया जाता है.
  • TDR (Ticket Deposit Receipt) file करने के लिए भी आसन विकल्प होता है.
  • तत्काल टिकट कैसे बुक करें - Tatkal (तत्काल) Ticket गाड़ी रवाना होने की तिथि के एक दिन पहले 10 बजे से बुक किया जा सकता है.
  • इस प्रकार आप अपने Train Ticket घर बैठे ही Book कर सकते है.
Note :-
  • Travelling करने से पहले अपना ID Card (पहचान पत्र) अवश्य साथ रखें.
  • Individual user Id की सेवाओं का उपयोग आप सिर्फ अपने पर्सनल स्तर पर ही कर सकते है, इससे व्यवसायिक लाभ प्राप्त करने की अभिलाषा न रखें.
पाठकों से अनुरोध है की उन्हें यह लेखरेल टिकट - How to Make Online Reservation Train Ticket in Indian Railways IRCTC website” कैसा लगा, कृपया अपने सुझाव नीचे कमेंट्स बॉक्स में भी लिखें और हमसे जुड़ने के लिए हमारा facebook पेज like करें facebook.com/dainiktime

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें