शनिवार, 7 अप्रैल 2018

Url Shortener Se Paise Kaise Kamaye 80$ Income 10,000 Views Par

Url Shortener Se Paise Kaise Kamaye 80$ Income 10,000 Views Par

google se paisa kamaye

Online पैसा कमाने के लिए Internet पर बहुत सारी Url Shortener Websites हैं लेकिन Google Urls सबसे Best Website हैं
Google Urls Site से बिना किसी Investment के किसी भी Link को Short करके
Earning कर सकते हैं
पैसा आज के Time में सबकी जरूरत बन चूका है, ऐसे में घर बैठे Online पैसा कमाने के बहुत सारे Website Internet पर Available है लेकिन इनमे से बहुत सारी Websites Fake भी होती है और Newly User को ज्यादा Knowledge ना होने कारन वो Fake Website पे ही काम करने लगते है और मेहनत भी करते है लेकिन इतनी मेहनत करने के बावजूद भी Income नही होती तो निराश होकर बैठ जाते है
बहुत सारे लोग ऐसे भी है जो Adsense से पैसे कमाने की सोचते रहते हैं और
Adsense Privacy के बारे में पता नही होने की वजह से Adsense Account Approvel नही मिलता
So Friends आज मैं एक Top Url Shortener Website आपके साथ Share कर रहा हूँ उसपर Account Create करके Banner अपने Blog पर लगाये या आप अपने किसी भी Link को Short करके किसी भी Social Media Site पर Share करते रहे 10,000 View होने पर 80$ मिल जायेंगे

Urls Shortener क्या है और पैसे कैसे कमाएं?
किसी भी लिंक को छोटा करने पर उसे Urls Shortener बोलते हैं और Google Urls Website एक ऐसी Website है जिसमे किसी भी Link को Copy करके Enter करने पर यह Website उस Link को Short कर देती है और फिर उस Link को Share करने पर यह Website कुछ पैसे देती है
Google Urls Payout Rates Country पे Depend होता है जैसे की आप अपने Blog पर Banner लगाये या अपने Link को किसी भी Social Media Site पर Share करें अगर आपके Blog पर United States से Traffic आये और Mobile/Tablet से Click करे तो 1000 View का 8$ और Desktop पे Click करने पर 1000 View का 3$ देता है
India की बात करें तो Desktop पे Click का 1$ और Smartphone से Click का 2.50 डॉलर 1000 View का मिलता है
इसके इलावा Google Urls Refrral Program से भी 10% Income होती है

Google Urls Shortener New Account कैसे बनाये?

अब Right Side उपर My Account पे Click करें


Register A New Membership पे Click करें 


User Name लिखें
अपना सही-सही Email ID लिखें
Password और फिर Confirm करें
Submit Button पर Click कर दें

अब आपका Successfully Account बन गया है, अपना User Name और  Password डाल के Log In कर लें आपका Dashboard Open हो जायेगा,
अब आप अपना कोई भी Link Short करके Whatsapp/Facebook All Social Media Sites पर Share करें या इसका Banner अपने Blog पर लगाये जैसे ही आपके Link पर या Banner पर कोई Click करता है तो आपको पैसे मिलते है
Google Urls Shortener से पैसे कमाना बहुत ही आसान है

अब आपके दिमाग में चल रहा होगा के इस Website से पैसे कमाने के बाद पैसा कैसे मिलेगा तो हम आपको यह भी बताते है

Google Urls पैसा कैसे Send करता है?
Google Urls Payment Type:- Paypal, Paytm, Bank Transfer से Payment ले सकते हैं, India में Paytm, Paypal, Bank के Through Payment ले सकते है और All Countries Paypal के Through ले सकते हैं
Payment Every Month 12 से 27 को Released होती है और आप Withdraw Manual भी कर सकते हो
अपना पैसा अपने Bank Account में लेने के लिए Withdraw पर Click करें


अब आपके सामने यह लिखा हुआ मिलेगा:- In Order To Receive Your Payments You Need To Fill Your Payment Method and Payment ID Here If You haven’t Done So. ID Here पर Click करें अपनी Bank Detail भरने की Option मिल जाएगी

Google Urls में Payment Profile कैसे Create करें?
  1. First Name & Last Name में वही नाम लिखें जिसके Account में पैसे लेने है
  2. Address 1, Address 2 में अपना पूरा पता लिखे जो Passbook में दिया होगा
  3. अपना City Name लिखे
  4. अपना Area Zip Code यानि Pin Code लिखे
  5. अपना State Select करें
  6. अपनी Country Choose करें
  7. Mobile नंबर लिखें
  8. Withdraw Method में Bank Transfer Select करें
  9. Bank Detail अच्छे से भरें
  10. सब Detail अच्छे से भरने पर Submit पे Click करें


पैसा Bank में Transfer करने के लिए कम से कम 10 डॉलर होने चाहिए

गुरुवार, 5 अप्रैल 2018

11 साल के बच्चे ने लैपटॉप की बेकार बैटरी से बनाई सोलर लाइट, सिर्फ 400 रु में रौशन हुआ घर

पेटेंट के लिए किया आवेदन...
बिजली की किल्लत से निपटने में कारगर...
रिमोट से ऑपरेट होता है घर का दरवाजा...

कुछ बच्चे अनोखे होते हैं। कम उम्र में ही वो अपनी सोच और समझ से दुनिया को सकते में डाल देते हैं। वेदांत ऐसे ही बच्चों में से एक हैं। वो अपनी उम्र के दूसरे बच्चों से थोड़ा हटकर हैं। उसकी उम्र के जो बच्चे खिलौनों से खेलते हैं और टूट जाने पर फेंक देते हैं वहीं वहीं वेंदात उन खिलौनों से दूसरी चीजों को बनाने की कोशिश करता है। वेदांत मीरा रोड़, मुंबई के शांतिनगर हाईस्कूल की छठी क्लास का छात्र है। वेदांत ने ऐसी सोलर लाइट को विकसित किया है जिसे बहुत कम खर्चे में ना सिर्फ बनाया जा सकता है बल्कि जिन इलाकों में बिजली की काफी किल्लत है वहां पर इसका इस्तेमाल बच्चे अपनी पढ़ाई के लिए और महिलाएं घर में खाना बनाने के लिए कर सकती हैं। 11 साल के वेदांत ने यही नहीं बनाया बल्कि अपनी जरूरत के मुताबिक ऐसा रिमोट डोर अनलॉकिंग सिस्टम को भी ईजाद किया है जिसके जरिये दूर से बैठ घर का दरवाजा खोला या बंद किया जा सकता है।
“वेदांत को बचपन से ही विभिन्न तरह की चीज़ों से खेलने और उसके बारे में पूरी जानकारी हासिस करने का शौक रहा है। बचपन से ही उसको बिजली के उत्पाद बनाना, सरल तरीके से बिजली तैयार करना और जरूरमंद लोगों की मदद करना उसके व्यवहार में रहा है। पहले वो सही सलामत चीजों को तोड़ देता था लेकिन अब वो टूटी हुई चीजों को इकट्ठा कर कुछ ना कुछ बनाते रहता है।” ये कहना है वेदांत के पिता धीरेन ठक्कर का। जो पेशे से इलेक्ट्रिकल इंजीनियर भी हैं। वो बताते हैं कि "एक दिन मेरा लैपटॉप खराब हो गया था। इस कारण मैं उसको मैकेनिक के पास ले गये। जहां पर मुझे बताया गया कि लैपटॉप की बैटरी खराब हो गई है और मैकेनिक ने उस बैटरी के जगह नई बैटरी लगा दी। लेकिन वेदांत ने उस पुरानी बैटरी को फेंकने नहीं दिया और उसे अपने पास रख लिया।"
वेदांत ने उस खराब बैटरी को घर लाकर खोलना शुरू किया। जहां उसको छह इलेक्ट्रिक सेल मिले। उसने मीटर से इन सेल को चेक किया, क्योंकि उसे इस तरह के सारे काम पहले से आते थे। इसकी वजह थी कि एक तो उसे खुद इलेक्ट्रॉनिक का शौक रहा है दूसरा उसके पिता भी इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर रह चुके हैं। इसलिए उनके पास पहले से ही ढेर सारे उपकरण घर में मौजूद हैं। जब वेदांत ने इन सेल को चेक किया तो उसे पता चला कि बैटरी में लगे 5 सेल ठीक हैं जबकि उनमें से सिर्फ 1 सेल खराब है और ये सभी सेल एक लाइन में लगती है। ऐसे में अगर कोई भी एक सेल खराब हो जाये तो करंट आगे नहीं दौड़ पाता इसलिए बैटरी को फेंकना पड़ता है।
वेदांत ने इन छह सेल में से जो सेल खराब था उसे अलग किया और घर में रखी एक पुरानी सीएफएल लगी इमरजेंसी लाइट जो पहले से खराब थी उसे ढूंढा और लैपटॉप के 2 सही सेल्स को उसमें लगाया। वेदांत का ये तरीका काम कर गया और लाइट जलने लगी। जब वेदांत ने अपने पिता को इसकी जानकारी दी तो पहले उनको ताज्जुब हुआ कि कैसे उसने खराब बैटरी से लाइट चालू की। उसके बाद जब वेदांत ने उनको सारी कहानी बताई तो वो बहुत खुश हुए। वेदांत ने उनको ये भी बताया कि एक बार इसके सेल खराब हो जाये तो ये लैपटॉप में दोबारा इस्तेमाल नहीं हो सकते बावजूद इसमें इतनी बिजली होती है कि अगर किसी घर में लाइट ना हो तो वहां पर एलईडी लाइट लगाकर कोई बच्चा पढ़ाई कर सकता है या कोई मां अपने बच्चे के लिए खाना बना सकती है।
वेदांत साल में दो बार गांव जाते हैं जहां पर वो देखते थे कि रात में अक्सर लाइट की समस्या रहती है। ऐसे में बच्चे रात में पढ़ाई नहीं कर पाते थे, महिलाओं को खाना बनाने में दिक्कत आती थी और हादसे का डर रहता था। तब उन्होने सोचा कि क्यों ना ऐसे जगहों के लिए मुफ्त में बिजली की व्यवस्था की जाए। इसके लिए वेदांत ने अपने पिता से मदद मांगी और उनसे कहां कि वो उनको एलईडी लाइट और एक छोटा सोलर पैनल लाकर दें। जिसके बाद वेदांत ने सोलर पैनल का चार्जिंग सर्किट तैयार किया। जिसके बाद उसने एक ऐसा लाइट बनाई जो 5 घंटे से लेकर 48 घंटे तक सौर ऊर्जा के जरिये जल सकती है। खास बात ये है कि इसे बनाने में खर्चा भी सिर्फ 4 सौ रुपये तक आता है। वेदांत के पिता का कहना है कि “उसका मकसद है कि बच्चे रात में पढ़ाई कर सकें और उनके लिये मुफ्त में बिजली का उत्पादन किया जा सके।”
खास बात ये है कि लैपटॉप की बैटरी में लिथियम आयन होता है जो पर्यावरण के लिए काफी खतरनाक होता है। वहीं हमारे देश में ई-वेस्ट के खात्मे के लिए कोई भी सही तरीका नहीं है। ऐसे में अगर वेदांत की कोशिश का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल हो तो ना सिर्फ पर्यावरण की रक्षा होगी बल्कि जरूरमंद लोगों को मुफ्त में बिजली भी मिलेगी। इसी बात को देखते हुए वेदांत के पिता ने पेटेंट के लिए भी आवेदन किया है। वेदांत के पिता धीरेन का कहना है कि “उसका ध्यान पढ़ाई में कम और इनोवेशन में ज्यादा रहता है, बावजूद उसका साइंस मनपसंद विषय है।”
वेदांत ने सिर्फ यही नहीं बनाया बल्कि कई ऐसी चीजें बनाई हैं जो रोजमर्रा के इस्तेमाल में काफी मददगार हैं। इस कड़ी में वेदांत के पिता बताते हैं कि अक्सर उनके घर में लोगों का आना जाना लगा रहता है ऐसे में घर का दरवाजा खोलने और बंद करने के लिए वेदांत की मां को अपना काम छोड़ बार बार दरवाजे के पास जाना पड़ता था। ये देख वेदांत ने फैसला लिया कि वो कुछ ऐसा करेगा कि उसकी मां की ये दिक्कत थोड़ी दूर हो जाएगी। जिसके बाद उसने घर का मुख्य दरवाजा खोलने के लिए रिमोट कंट्रोल से चलने वाला लॉक बनाया है। इसके लिए वेदांत ने एक रिमोट कंट्रोल से चलने वाले खिलौने को लिया और उसे तोड़ उसका सर्किट निकाला। जिसके बाद उसने उसमें थोड़े से बदलाव कर घर के दरवाजे पर लगा दिया। जिसके बाद ये दरवाजा अब रिमोट कंट्रोल से ही खुल जाता है। इसके लिए वेदांत की मां को बार बार घर के मुख्य दरवाजे तक आने की जरूरत नहीं पड़ती। खास बात ये है कि ये रिमोट घर में 25 मीटर की दूरी तक काम करता है। अब वेदांत की तमन्ना है कि वो बड़ा होकर इंजीनियर बने ताकि वो देश को बिजली के मामले में आत्मनिर्भर बना सके।

बुधवार, 4 अप्रैल 2018

6:57 Digitize India Platform | Pradhan Mantri Data Entry Jobs 2018 - Real or Not | Online Typing Jobs Praveen Dilliwala 23 हज़ार दृश्य 8:38 Earn Rs.30,000/- Monthly by Digital India Govt. job - (with proof) Top Trend 5.9 लाख दृश्य 27:30 How To Earn $75 Per Hour From Google User research Program |Online Work From Home Job| DEBROY TECHNICAL 15 लाख दृश्य 5:48 मोबाइल में लिखकर पैसा कमाये | Online Typing jobs at home | Make money Technical Niranjan 2.2 लाख दृश्य 18:06 How To Earn Rs 18000/- In one Week. Best Online Earning Tips in Hindi Technical Babu 6.6 लाख दृश्य 11:51 1 मिनट में ₹50 तक और 1 घंटे में ₹3000 तक आपके Paytm और Bank मे Daily Proof No Refer... Trend Expert 1.2 लाख दृश्य 21:12 Fiverr Unlimited Earning Trick - Animation Video Making Gigs DEBROY TECHNICAL 6.9 हज़ार दृश्य नया 10:22 [केवल 5 मिनट] कमाओ लाखों रूपये अपना App बनाकर My Hindi Advice आपके लिए सुझाव 9:06 लिखना आता है तो ये वेबसाइट आपकी जिंदगी बदल सकती है। No Typing Jobs or Data Entry or No UpWork Site Helping Hand for you आपके लिए सुझाव 5:47 Data Entry Jobs |Online Typing Jobs | India | Earn from Home | Upwork | People Per Hour | Hindi Praveen Dilliwala 1 लाख दृश्य Airtel Part Time Job At Home !! Part- Time Job !! Airtel Payment Bank ! WORKING 100% Rahul Communication आपके लिए सुझाव [Hindi] Earn money online 50k to 1,50,000 ₹ per month |4 Ways To Earn Money Online India Ranjeet Digital Marketing Expert 4.2 लाख दृश्य Earn Rs 500-/PAYTM Cash Daily With This App. Only for students new plan. internet Duniya 5.8 लाख दृश्य Earn 1,92,000+ Real Money In Bank Or Paytm By Wooplr (100% Real Proof) Hindi Deals Guru 10 लाख दृश्य घर बैठे कमाये लाखों | online jobs from home without investment रोजगार के अवसर आपके लिए सुझाव {HINDI} trusted ways to earn money online in india 2018 || make extra money at Home Cyber Baba 58 हज़ार दृश्य [Hindi] 5 Ways to EARN Online | 100% Confirmed Earnings | How to earn Online Technical Guruji 36 लाख दृश्य हर 1 minute में ₹8 रुपए, दिन में मिलेंगे पूरे ₹8200 रुपए FREE PAYTM CASH Exploring Money आपके लिए सुझाव [Hindi] Upwork Tutorial For Beginners | Data Entry Cover Letter Example | All About Upwork CuriousAboutTech 1.2 लाख दृश्य i bet You will Never search after this video -'How to Make Money Online!' | Technical dost Technical Dost 9 लाख दृश्य How to Earn Money Online Hindi 2018 | Part Time Jobs India | Top 5 ways to Earn Money Online


BEROJGAR


गुरुवार, 29 मार्च 2018

EDUCATION WORLD

Best Idea Ever



If you're looking for an idea to Wow! students -- or parents, you'll find it here. These teacher-tested ideas include learning projects, inspiring lessons, fun work sheets, learning games, parent involvement ideas, and much more.
Student Researchers
Students conduct research on questions that cannot be answered in class.


Youve Got Mail
Students exchange notes to learn spelling, grammar, punctuation, and more. 

Relating School to Work
Vocabulary connects what students do in the classroom to their future world of work.

Parent Notebooks
Parent notebooks improve school-home communication.

Stay Germ Free!
Never touch a student's pencil!

Quick on the Draw
Prize-drawings provide motivation, inspiration.

Covering Keyboards
Busy fingers feel the difference.

Wearable Concepts
"Magic Moment" t-shirts reinforce new concepts.

Reduce Stress with Humor
Sharpening pencils and wits!

The Daily News
What did you do in school today?

Write Your Own Life
Students reflect on their hopes and dreams.

E-mail Journals
E-mail journals develop language, computer skills.

Using Every-Day Edits
Fun worksheets provide lessons, review, test prep.

Do I Know You?
Connect with every student every day.

Hats Off to Readers!
They wear what they read.
Glue-some Images
Mounting and preserving student art.

Smiles and Frowns
Kids rate their understanding of assignments.
The Silence Game
Bet they can't be quiet!

A Penny for Luck
What's a penny worth?

Student Teacher Shower
Send your student teacher off in style.
Scavenger Hunt Review
Try this great end-of-year review activity.
Using Mnemonics
Does McDonald's Sell CheeseBurgers? Does 65 go into 490 evenly?
Closure
A K-12 bookend activity.
The Importance of Listening
A game teaching students how to listen and think.

Handprints Across the World
Students celebrate and share their cultures.
Review on the Fly
Take a swat at this fun review activity.
Two Cents Worth of Sense
Students add their "two cents worth" to class discussions.
Self-Designed Homework
Self-designed activities require thought and creativity.
Up Their Organization
Helping students get organized.
Prop Boxes
Spark imagination and promote exploration.
Reciprocal Journal
Encourage creativity, communication, parent involvement.
Admit and Exit Slips
Add structure and focus to your lessons.
Calendar Art
Calendars showcase a year of art.
Writing Memory Books
Remembering the year in words and pictures.
Capture Classroom Memories
Photographs engage kids, involve parents.
In a Million Words or Fewer
Please tell us about your child!
The Time Capsule
A lesson in making friends, sharing expectations, and setting and meeting goals.