शनिवार, 7 अप्रैल 2018

Url Shortener Se Paise Kaise Kamaye 80$ Income 10,000 Views Par

Url Shortener Se Paise Kaise Kamaye 80$ Income 10,000 Views Par

google se paisa kamaye

Online पैसा कमाने के लिए Internet पर बहुत सारी Url Shortener Websites हैं लेकिन Google Urls सबसे Best Website हैं
Google Urls Site से बिना किसी Investment के किसी भी Link को Short करके
Earning कर सकते हैं
पैसा आज के Time में सबकी जरूरत बन चूका है, ऐसे में घर बैठे Online पैसा कमाने के बहुत सारे Website Internet पर Available है लेकिन इनमे से बहुत सारी Websites Fake भी होती है और Newly User को ज्यादा Knowledge ना होने कारन वो Fake Website पे ही काम करने लगते है और मेहनत भी करते है लेकिन इतनी मेहनत करने के बावजूद भी Income नही होती तो निराश होकर बैठ जाते है
बहुत सारे लोग ऐसे भी है जो Adsense से पैसे कमाने की सोचते रहते हैं और
Adsense Privacy के बारे में पता नही होने की वजह से Adsense Account Approvel नही मिलता
So Friends आज मैं एक Top Url Shortener Website आपके साथ Share कर रहा हूँ उसपर Account Create करके Banner अपने Blog पर लगाये या आप अपने किसी भी Link को Short करके किसी भी Social Media Site पर Share करते रहे 10,000 View होने पर 80$ मिल जायेंगे

Urls Shortener क्या है और पैसे कैसे कमाएं?
किसी भी लिंक को छोटा करने पर उसे Urls Shortener बोलते हैं और Google Urls Website एक ऐसी Website है जिसमे किसी भी Link को Copy करके Enter करने पर यह Website उस Link को Short कर देती है और फिर उस Link को Share करने पर यह Website कुछ पैसे देती है
Google Urls Payout Rates Country पे Depend होता है जैसे की आप अपने Blog पर Banner लगाये या अपने Link को किसी भी Social Media Site पर Share करें अगर आपके Blog पर United States से Traffic आये और Mobile/Tablet से Click करे तो 1000 View का 8$ और Desktop पे Click करने पर 1000 View का 3$ देता है
India की बात करें तो Desktop पे Click का 1$ और Smartphone से Click का 2.50 डॉलर 1000 View का मिलता है
इसके इलावा Google Urls Refrral Program से भी 10% Income होती है

Google Urls Shortener New Account कैसे बनाये?

अब Right Side उपर My Account पे Click करें


Register A New Membership पे Click करें 


User Name लिखें
अपना सही-सही Email ID लिखें
Password और फिर Confirm करें
Submit Button पर Click कर दें

अब आपका Successfully Account बन गया है, अपना User Name और  Password डाल के Log In कर लें आपका Dashboard Open हो जायेगा,
अब आप अपना कोई भी Link Short करके Whatsapp/Facebook All Social Media Sites पर Share करें या इसका Banner अपने Blog पर लगाये जैसे ही आपके Link पर या Banner पर कोई Click करता है तो आपको पैसे मिलते है
Google Urls Shortener से पैसे कमाना बहुत ही आसान है

अब आपके दिमाग में चल रहा होगा के इस Website से पैसे कमाने के बाद पैसा कैसे मिलेगा तो हम आपको यह भी बताते है

Google Urls पैसा कैसे Send करता है?
Google Urls Payment Type:- Paypal, Paytm, Bank Transfer से Payment ले सकते हैं, India में Paytm, Paypal, Bank के Through Payment ले सकते है और All Countries Paypal के Through ले सकते हैं
Payment Every Month 12 से 27 को Released होती है और आप Withdraw Manual भी कर सकते हो
अपना पैसा अपने Bank Account में लेने के लिए Withdraw पर Click करें


अब आपके सामने यह लिखा हुआ मिलेगा:- In Order To Receive Your Payments You Need To Fill Your Payment Method and Payment ID Here If You haven’t Done So. ID Here पर Click करें अपनी Bank Detail भरने की Option मिल जाएगी

Google Urls में Payment Profile कैसे Create करें?
  1. First Name & Last Name में वही नाम लिखें जिसके Account में पैसे लेने है
  2. Address 1, Address 2 में अपना पूरा पता लिखे जो Passbook में दिया होगा
  3. अपना City Name लिखे
  4. अपना Area Zip Code यानि Pin Code लिखे
  5. अपना State Select करें
  6. अपनी Country Choose करें
  7. Mobile नंबर लिखें
  8. Withdraw Method में Bank Transfer Select करें
  9. Bank Detail अच्छे से भरें
  10. सब Detail अच्छे से भरने पर Submit पे Click करें


पैसा Bank में Transfer करने के लिए कम से कम 10 डॉलर होने चाहिए

1 टिप्पणी: