मंगलवार, 2 अप्रैल 2019

{Apply} Online Voter Card कैसे आवेदन करें-मतदाता पहचान पत्र कैसे ऑनलाईन आवेदन करे ?


Online Voter Card Apply, Apply Online Voter Card, Apply Voter Card, Voter Card Awedan, Nirwachan Card, Election Card, Online Voter Card Application, Find Voter Card, Download Voter Card, Search Voter List, Search Voter ID, Search Voter Card, Apply Election Card, Verify Voter Card, Up Voter Card, Apply MP Voter Card, Apply WB Voter Card, How Apply Voter Card,




How Online Voter Card Apply-Full Process

हेलो दोस्तों !आज इस पोस्ट में हम चर्चा करने वाले हैं कि किस प्रकार से आप New Online Voter Card के लिए पंजीकरण कर सकते हैं!
जैसा कि आप सब जानते हैं कि Voter ID Card एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है और यदि आप की उम्र 18 साल हो चुकी है और आप अभी तक कभी भी मतदान नहीं किए हैं तो आपको  मतदान सूची में नाम जोड़ने के लिए आपको Online Voter Card Apply करना होगा!
ताकि आप भी मतदान कर सकें तो, आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि यदि आपके पास मतदाता निर्वाचन पत्र /Voter Card नहीं है तो आप उसके लिए किस प्रकार से Online Voter Card Apply कर सकते हैं निशुल्क!
Online Voter Card Apply करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए और आपको कौन-कौन से कागजात की आवश्यकता होगी ?

Voter Identity Card / मतदाता निर्वाचन पत्र आवेदन के लिए आवश्यक योग्यता

  • आवेदक कम से कम 18 वर्ष पूरी कर चुका हूं
  • आवेदक भारत का नागरिक हूं
  • आवेदक के पास एक स्थाई पते का प्रमाण हो

Voter Identity Card / मतदाता निर्वाचन कार्ड आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज:-

  • पहचान का प्रमाण
  • पते का प्रमाण पत्र
  • एक पासपोर्ट साइज कलर फोटो
अब हम आपको बताते हैं कि आपको अपने Voter Id Card के लिए किस प्रकार से ऑनलाइन आवेदन करना होगा!
लेकिन हम उससे पहले आपको बता दें कि कुछ जरूरी आवश्यक कागजात जो आपको अपने कंप्यूटर में स्कैन करके रख लेने हैं आवेदन करने से पहले, ताकि आपको कोई भी दिक्कत ना हो!
पहले आप आवेदक का कलर पासपोर्ट साइज फोटो (Jpg)
Age के प्रमाण के लिए जन्म प्रमाण पत्र अथवा हाई स्कूल यह कक्षा 8 कक्षा 5 की मार्कशीट अथवा पासपोर्ट अथवा पैन कार्ड अथवा ड्राइविंग लाइसेंस अथवा आधार कार्ड स्कैन करके अधिकतम 2 MB में रखना है!
पता का प्रमाण के रूप में पासपोर्ट ड्राइविंग लाइसेंस राशन कार्ड बैंक पासबुक किराया एग्रीमेंट पानी का बिल, बिजली का बिल, गैस कनेक्शन का बिल, इनमें से कोई भी एक दस्तावेज JPG फॉर्मेट में अधिकतम 2 MB में स्कैन करके रखना है!

अब हम Voter Card ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को शुरू करते हैं-

  • हम इस लिंक पर क्लिक करके राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल पर पहुंच जाएंगे-LINK
  • यहां पर आपके सामने फॉर्म 6 का ऑप्शन- Apply online for registration of new voter/due to shifting from AC दिखाई देगा आप उस पर क्लिक कर दीजिए!
  • जब हम इस फॉर्म 6 पर क्लिक करेंगे तो हमारे सामने फॉर्म 6 का फॉर्म खुल कर आ जाएगा
  • यहां पर आपको राज्य में अपने राज्य का चयन कर लेना है!
  • और उसके बाद जिला कॉलम में अपने जिला का चयन कर लेना है
  • फिर उसके बाद विधानसभा अथवा संसदीय क्षेत्र में आपको विधानसभा का चयन कर लेना है!
  • इसके बाद आपको दो और Option दिखाई देंगे एक पहली बार के मतदाता के रूप में या अन्य सभा क्षेत्र के स्थानांतरण के कारण (अर्थात यदि आप पहली बार मतदान के लिए अपना पंजीकरण करवा रहे हैं तो पहली बार के मतदाता के रूप में आपको चयन करना है और यदि आप कहीं और आपका मतदाता पहचान पत्र बन चुका था और आप अब दूसरी जगह पर अपना मतदाता पहचान पत्र बनवाना चाहते हैं तो उस स्थिति में अन्य सभा क्षेत्र के स्थानांतरण के कारण का विकल्प का चयन करना है)

  • आपको उसके बाद आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी में अपना नाम पिता का नाम डालना है और उसके सामने स्थानीय भाषा में भी उसी जानकारी को भरना है!
  • इसके बाद आपको अपनी जन्मतिथि भरनी है !
  • आवेदक के पता अपनी इंग्लिश भाषा में और स्थानीय भाषा में भरना है!
  • उसके बाद यदि आवेदक का स्थाई पता और मामूली पता दोनों एक ही हैं तो (उपयुक्त के समान) आवेदक का स्थाई पता Tik Mark कर देना है
  • इसके पश्चात आपके परिवार में या पड़ोस में किसी के वोटर आईडी का EPIC नंबर यहां पर फिल कर दीजिए !
  • इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर ईमेल आईडी जो की वैकल्पिक है डालना है!
  • और अब आपको अपने जरूरी दस्तावेज अपलोड करने हैं!
  • जिनमें से आवेदक का फोटो
  • आयु प्रमाण पत्र उसके सामने आपको दस्तावेज के प्रकार में आयु के प्रमाण के रूप में जो भी आप कागज लगा रहे हैं उसका चयन करना है!
  • आपको सबसे नीचे घोषणा पत्र में अपने शहर या गांव का नाम और राज्य का चयन करके फिर उसके बाद जिले का चयन करना है और आवेदन की तिथि और उसके बाद कैप्चा डालकर नीचे Send करें अथवा भेजें ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए और यहां पर आपका फॉर्म सबमिट हो जाएगा!

आपके सामने एक रिफरेंस नंबर जनरेट हो जाएगा उसको आप नोट कर के रख लीजिए!
उसके जरिए आप अपने आवेदन की स्थिति को पता कर सकते हैं आपके इस आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है!
अब इसके बाद इसका आपका फार्म आप के BLO – बूथ लेवल ऑफिसर के पास जाएगा!
वहां पर उस जानकारी को वह आपके घर आकर प्रमाणित करेगा!
प्रमाणित करने के बाद जब उसे OK कर देगा!
तब आपका आवेदन पत्र स्वीकार हो जाएगा और आपका Voter ID Card बनने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी!
जल्द ही आपको आपका मतदाता निर्वाचन कार्ड प्राप्त हो जाएगा और यदि आपको मतदाता निर्वाचन कार्ड प्राप्त नहीं होता है तो आप अपने आवेदन की स्थिति को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं और अपने बूथ लेवल ऑफिसर अर्थात BLO से भी जानकारी ले सकते हैं!
आशा करते है कि आपको हमारे जरिये दी गई जानकारी “How Online Voter Card Apply-मतदाता निर्वाचन कार्ड कैसे आवेदन करे” पसंद आई होगी, 
अगर आप इसी तरह की हर नई जानकारी से अपडेट रहना चाहते है तो पेज पर दिख रही घंटी के निशान को दबा कर Allow कर दे!
अगर आपको कुछ पूछना है तो नीचे Comment मे लिखे- धन्यवाद
Important Articles
{LIST} PM किसान सम्मान निधि List मे अपना नाम देखे
{Apply} उत्तर प्रदेश शादी अनुदान ऑनलाईन आवेदन फार्म 2019
{Apply} प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना (PMSYM) 2019
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना पंजीकरण 2019

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें