मंगलवार, 2 अप्रैल 2019

{Apply} उत्तर प्रदेश शादी अनुदान ऑनलाईन आवेदन फार्म 2019



Shadi Anudan Online Form 2019

Kanya Vivah, Shadi Anudan online Form 2019, Shadi Anudan Online Awedan, UP Shadi Anudan Form, Apply Shadi Anudan Form, UP Yojana, Govt Yojna, UP Govt Yojana 2019, Vivah anudan, Kanya vivah anudan Online Form, UP Shadi anudan yojna jankari, How Apply shadi anudan form,



उत्तर प्रदेश सरकार ने 2016 में अनुसूचित जाति/ जनजाति /सामान्य वर्ग अन्य पिछड़े वर्ग /अल्पसंख्यक समुदाय के अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले अभिभावकों की पुत्रियों की शादी के लिए आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने के लिए शादी अनुदान अथवा विवाह हेतु अनुदान योजना का प्रारंभ किया इस योजना के अंतर्गत गरीब सदस्यों को आर्थिक सुधार देने की दृष्टि से लाभार्थियों को समय बद्ध रूप से लाभ पहुंचाने के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र की प्रक्रिया को चालू किया गया जिसके तहत आवेदक अपनी पुत्री के विवाह से 90 दिन पहले से लेकर विवाह के 90 दिन बाद तक ऑनलाइन आवेदन कर सकता है पूरी प्रक्रिया होने के बाद सरकार द्वारा 20000/- रु की आर्थिक वित्तीय सहायता दी जाएगी, एक परिवार में अधिकतम दो कन्याओं हेतु शादी अनुदान योजना के तहत वित्तीय सहायता मिल सकती है!
इस योजना के तहत हम आपको पूरी प्रक्रिया से अवगत कराएंगे ताकि आप इस योजना के बारे में पूरी तरीके से जान सके और किस प्रकार से शादी अनुदान का ऑनलाइन फॉर्म किया जाएगा वह पूरी प्रोसेस आपको बताने वाले हैं तो हमारा यह पोस्ट आप शुरू से लेकर आखिर तक ध्यान से पढ़िए ताकि पूरी प्रोसेस आपको समझ में आ जाए !

शादी अनुदान हेतु  आवश्यक पात्रता

  • शादी अनुदान हेतु आवेदक की आय गरीबी सीमा के अंतर्गत होनी चाहिए अर्थात शहरी क्षेत्रों के लिए 56460/-रु प्रति वर्ष तथा ग्रामीण क्षेत्र हेतु 46080/-रु प्रति वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए!
  •  वृद्धावस्था पेंशन /निराश्रित विधवा पेंशन /विकलांग पेंशन तथा समाजवादी पेंशन पाने वाले आवेदकों को आय प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं होगी !
  • ओबीसी आवेदकों को तहसील द्वारा ऑनलाइन निर्गत जाति प्रमाण पत्र आवश्यक है!
  • विवाह हेतु किए गए आवेदन में पुत्री की आयु शादी की तिथि को 18 वर्ष या उससे अधिक एवं वर की आयु 21 वर्ष या उससे अधिक होनी अनिवार्य है!
  • पति की मृत्यु के बाद निराश्रित महिला अथवा विकलांग आवेदक को वरीयता प्रदान की जाएगी एक परिवार में अधिकतम दो लड़कियों को ही शादी अनुदान  मिलेगा

शादी अनुदान हेतु ऑनलाइन आवेदन का प्रोसेस

ऑनलाइन आवेदन शुरू करने से पहले निम्नलिखित कागजात को अपने कंप्यूटर में बताए गए तरीके से स्कैन करके रख ले ताकि आवेदन भरते समय किसी प्रकार की भी समस्या का सामना ना करना पड़े (आवेदक का फोटो व पुत्री का फोटो अधिकतम 20 KB के Jpeg फॉर्मेट में) (आवेदक के अधार कार्ड   की फोटो कॉपी आवेदक की पुत्री के आधार कार्ड की फोटो कॉपी, शादी का कार्ड, आय प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी, व बैंक पासबुक की फोटो कॉपी PDF Format में ,अधिकतम 40 KB)
    • कन्या विवाह हेतु अनुदान के लिए सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक करे-LINK
    •  शादी अनुदान की मुख्य सरकारी वेबसाइट पर पहुंच जाएं वहां पर आपके सामने कुछ इस प्रकार की स्क्रीन दिखाई देगी!
    • SHADI ANUDAN ONLINE FORM HOME PAGE
      SHADI ANUDAN ONLINE FORM HOME PAGE
    • जहां पर आप अपनी Caste Category के अनुसार लिंक पर क्लिक करें
    •  लिंक पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने कुछ इस प्रकार का आवेदन फार्म खुलकर आएगा!
    • SHADI ANUDAN ONLINE FORM 2019 APPLICATION PAGE
      SHADI ANUDAN ONLINE FORM 2019 APPLICATION PAGE
    •  जहां पर आपको शादी की तिथि जिला शहरी अथवा ग्रामीण क्षेत्र चुनने के बाद आवश्यक जानकारी भरनी होगी!
  • आवेदक का फोटो अपलोड करना होगा!
  • पुत्री का फोटो अपलोड करना होगा!
  • आवेदक के पिता का नाम मोबाइल नंबर, जाति प्रमाण पत्र संख्या इत्यादि भरना होगा!
  • शादी का विवरण मे जिसमें वर का नाम व पूरा पता पुत्री की आयु, वर की आयु, पुत्री की जन्म तिथि, पुत्री की उम्र सत्यापित करने हेतु आधार कार्ड की फोटोकॉपी और शादी के प्रमाण हेतु शादी का प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा!
  • वार्षिक आय के विवरण हेतु यदि आवेदक पेंशनर है तो वहां पर सिलेक्ट करना होगा अन्यथा तहसील द्वारा निर्गत वार्षिक आय प्रमाण पत्र की संख्या, वार्षिक आय तथा आय प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी अपलोड करनी होगी!
  • बैंक के विवरण में आवेदक का बैंक का नाम ब्रांच का नाम आईएफएससी कोड तथा बैंक अकाउंट की खाता संख्या के साथ बैंक पासबुक की फोटो कॉपी अपलोड करनी होगी!
  • इन सब जानकारी को भरने के बाद आपको फॉर्म सबमिट करना होगा!
  • आवेदन सफलतापूर्वक सबमिट होने के पश्चात आपके सामने पूरा फॉर्म खुल कर आएगा और एक रजिस्ट्रेशन नंबर जारी हो जाएगा!
  • उस फॉर्म का प्रिंट आउट निकालकर सभी वांछित प्रमाण पत्रों की फोटो कॉपी लगाकर अपने संबंधित कार्यालय में 21 दिन के अंदर जमा करना अनिवार्य है अन्यथा 21 दिनों के बाद आवेदन निरस्त माना जाएगा
शादी अनुदान के फॉर्म को आवेदन जन सुविधा केंद्र/कॉमन सर्विस सेंटर/साइबर कैफे/ निजी इंटरनेट केंद्र अथवा अन्य किसी माध्यम से भी न्यूनतम शुल्क पर भरा जा सकता है!



दोस्तों ! अगर हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी “Shadi Anudan Form Online 2019” आपको पसंद आई हो और आप इसी तरह के और भी बहुत सारी जानकारी से अपडेट रहना चाहते हैं फायदा लेना चाहते हैं क्योंकि हम CSC व सरकारी योजनाओ तथा अन्य हर प्रकार की समस्याओं से जुड़े हुए समाधान लेकर आते हैं तो आप हमारी वेबसाइट से जुड़ने के लिए पेज पर देख रहे हैं घंटी के निशान को दबाकर हमारे वेबसाइट के नोटिफिकेशन को ऑन कर लीजिए ताकि जब भी हम कोई नया अपडेट दें तो आप तक आसानी से पहुंच जाए!
हमारे पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद अगर आपको समस्या या कोई अन्य शिकायत है या सुझाव है तो हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें ,


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें